विधानसभा अध्यक्ष ने निशंक को लिखा पत्र
विधानसभा अध्यक्ष ने निशंक को लिखा पत्र

विधानसभा अध्यक्ष ने निशंक को लिखा पत्र

-केंद्रीय विद्यालयों में नौवीं एवं 11वीं कक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की पुनः परीक्षा कराने का अनुरोध ऋषिकेश, 10 जुलाई(हि.स.)। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय विद्यालयों में 9वीं एवं 11वीं कक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए पुनः परीक्षा कराने का आग्रह केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ से किया है। उन्होंने इस संबंध में उन्हें पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से 9वीं एवं 11वीं में पढ़ रहे बच्चे कम प्राप्तांक के कारण अगली कक्षा में प्रवेश नहीं कर पाए हैं । उनके अभिभावक एवं जनप्रतिनिधियों ने अपनी समस्या से अवगत कराया है। अग्रवाल ने अभिभावकों के हवाले से मंत्री को याद दिलाया है कि आपने 14 मई 2020 को ऐसी घोषणा भी की थी । अग्रवाल ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए दोबारा परीक्षा कराने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in