विधानसभा अध्यक्ष ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया
विधानसभा अध्यक्ष ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया

विधानसभा अध्यक्ष ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया

ऋषिकेश, 06 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण स्मरण किया। अग्रवाल ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी जन्मजात राष्ट्रभक्त थे। उन्होंने जीवन पर्यंत राष्ट्र को सर्वोपरि माना। वह प्रखर राष्ट्रवादी थे। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी अखंड और एक भारत के लिए कश्मीर को देश की मुख्यधारा में लाना चाहते थे। उनका "एक देश एक विधान" बनाने का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटाकर साकार किया है । उन्होंने कहा कि ऐसे राजनेता के जीवन से हम लोगों को प्रेरणा लेकर इस राष्ट्र को विश्व गुरु के पद पर आसीन करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। इस अवसर पर श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, हरपाल सिंह, रविंद्र रमोला, मंगल सिंह रावत, छोटू असवाल, शुभम संगल, नरेंद्र राणा आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in