sp-protest-demonstration-at-trunking-ground-litter-carts-returned
sp-protest-demonstration-at-trunking-ground-litter-carts-returned

ट्रंचिंग ग्राउंड पर सपा का धरना प्रदर्शन, कूड़े की गाड़ियां लौटाईं

हल्द्वानी, 08 अप्रैल (हि.स.)। हल्द्वानी में एक बार फिर से तीन पानी गोला बाईपास पर स्थित ट्रचिंग ग्राउंड फिर से सुर्खियों में आ गया है, जहां से उठता धुआं किसी गंभीर बीमारी की दावत दे रहा है। इस ट्रंचिंग ग्राउंड को लेकर गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव शोएब अहमद ने नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से अपना विरोध जताया तो कांग्रेस को इसकी देन बताते हुए भाजपा और कांग्रेस पर सवालिया निशान लगाए। इस दौरान उन्होंने नगर निगम की गाड़ियों को वहां वापस भेज दिया और कूड़ा घर पर स्थानीय लोगों के साथ शोएब भी धरने पर बैठ गए हैं। सपा के महासचिव शोएब का कहना है कि ट्रंचिंग ग्राउंड की जमीन पर कचरा निस्तारण के लिए ट्रीटमेंट प्लांट लगना था लेकिन निगम की लापरवाही ने कूड़े का पहाड़ बना दिया है। उन्होंने कहा कि ट्रंचिंग ग्राउंड में लग रही आग से उठ रहे धुएं से रेलवे पटरी पार, गौजाजाली, गोलापार, बनभूलपुरा सहित शहर के अन्य स्थानों के लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है, जिससे लोग गंभीर बीमारी का सामना कर रहे हैं और अकारण उनकी मौत हो रही है। उनका कहना है कि जब तक नगर निगम ट्रचिंग ग्राउंड को लेकर कोई स्थाई समाधान नहीं निकालता है तब तक वो लोगों के साथ धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो यह धरना आंदोलन का रूप लेगा। यही नही इसके विरोध में ट्रचिंग ग्राउंड में कूड़ा डालने आ रहे नगर निगम हल्द्वानी के वाहनों को वापस लौटाया जा रहा है। कूड़ा लाने वाली वाहनों के सफाई कर्मचारियों का कहना है कि वह कूड़े के वाहनों को नगर निगम की संबंधित जगहों पर खड़े कर अधिकारियों के सामने अपनी समस्या रखेंगे। उल्लेखनीय है कि ट्रंचिंग ग्राउंड के कूड़े में लगी आग को लगातार बुझाने की मांग की जा रही है जिसे लेकर पूर्व में भी सपा महासचिव शोएब अहमद ने नगर निगम को अवगत भी कराया था। साथ ही चेतावनी भी दी थी कि अगर आग नहीं बुझाई गई और ट्रंचिंग ग्राउंड का निस्तारण नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in