sought-a-response-from-the-executive-officer-of-the-municipality
sought-a-response-from-the-executive-officer-of-the-municipality

पालिका के अधिशासी अधिकारी से जवाब मांगा

पौड़ी, 06 मार्च (हि.स.)। जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने शनिवार को विकास भवन सभागार में राजस्व स्टाफ की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों को लंबित न्यायिक वादों का तेजी से निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में कर संग्रहण पर सही आंकड़े उपलब्ध न कराने पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका पौड़ी का स्पष्टीकरण तलब किया। जिलाधिकारी जोगदंडे ने सभी उप जिलाधिकारियों को क्षेत्रों में माह में दो बार अमीनों के साथ राजस्व वसूली को लेकर समीक्षा बैठक करने के निर्देश भी दिए। तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को हर दिन वसूली की समीक्षा करने को कहा। जोगदंडे ने नगरपालिका क्षेत्र पौड़ी में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कम राजस्व वसूली पर नाराजगी जताई तथा सभी पालिकाओं, नगर पंचायतों को कर संग्रहण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और कहा कि कर वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। जिलाधिकारी ने नगरपालिका क्षेत्रान्तर्गत दुकानों एवं पार्किंग से होने वाली आय के सही आंकड़े उपलब्ध कराने, जिला पूर्ति अधिकारी को प्रत्येक माह संयुक्त रूप से टीम बनाकर खाद्यान गोदामों एवं पेट्रोल पम्पों का निरीक्षण कर आगामी बैठक में उसका विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी डा. एसके.बरनवाल ने राजस्व विभाग की पटलवार कार्य प्रगति की जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, नगर आयुक्त कोटद्वार पीएल. शाह, उप जिलाधिकारी एसएस. राणा, मनीष कुमार, अपर्णा ढौंडियाल, जितेन्द्र कुमार, डीएसओ के.एस. कोहली, जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र लाल, तहसीलदार एचएम. खण्डूड़ी, विकास अवस्थी, सुधा डोबाल, सुनील राज आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in