sop-will-be-strictly-followed-on-bath-festival-dig
sop-will-be-strictly-followed-on-bath-festival-dig

स्नान पर्व पर एसओपी का होगा कड़ाई से पालनः डीआईजी

हरिद्वार, 10 फरवरी (हि.स.)। डीआईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल ने कहा कि कुंभ मेले को कोविड संक्रमण से सुरक्षित कराने के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकार की एसओपी का पालन सभी को करना होगा। इसके उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि 11 फरवरी को मौनी अमावस्या और 16 फरवरी को वसंत पंचमी पर होने वाले स्नान के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को एसओपी का पालन करना होगा। यह एसओपी फिलहाल 11 फरवरी और 16 फरवरी के स्नान पर लागू होगी। यात्रियों को होटल में कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। गंगा घाटों और सार्वजनिक स्थानों पर भी शारीरिक दूरी के साथ मास्क लगाना होगा। श्रद्धालुओं को पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना होगा। इस पर आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट अपलोड की जा सकती है। असुविधा होने पर कोरोना हेल्प लाइन नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in