skill-development-should-be-according-to-the-interest-of-the-youth-dm
skill-development-should-be-according-to-the-interest-of-the-youth-dm

युवाओं का रुचि के अनुरूप हो कौशल विकासः डीएम

नई टिहरी, 28 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत गठित जिला कौशल-अप्रेंटिस समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। डीएम ने जिला सेवायोजन अधिकारी को निर्देश दिए कि नियोजन उप समिति की बैठक एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से कर ली जाए। आगामी बैठकों में ट्रेनिंग प्रोवाइडर को शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं के कौशल विकास में उनकी रुचि का ख्याल रखा जाए। डीएम ने सेवायोजन अधिकारी को निर्देश दिये कि स्थानीय युवाओं की इच्छानुसार प्रशिक्षण के विकल्पों को शामिल किया जाए। इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट स्किल डेवलोपमेन्ट प्लान में पर्यटन, उद्यानीकरण, राजमिस्त्री, हास्पिटेलिटी, पैकेजिंग, वेबसाइट ट्रेनिंग, एक्टिंग व फिल्म मेकिंग आदि ट्रेड को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से शामिल करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ नमामि बंसल, जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम, सीईओ एसपी सेमवाल, एलडीएम कपिल मारवाह, डीएसटीओ निर्मल शाह, महाप्रबंधक उद्योग महेश प्रकाश, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी समीर रतूड़ी, प्रधनाचार्य पालिटेक्निक एसके ध्यानी, सहायक श्रम आयुक्त केके गुप्ता, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीबीएस बिष्ट, रामलाल नौतियाल, ज्योति डोभाल आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in