situ-staged-protest-against-central-government39s-anti-farmer-and-labor-policies
situ-staged-protest-against-central-government39s-anti-farmer-and-labor-policies

सीटू ने केंद्र सरकार की किसान व मजदूर विरोधी नीतियों को लेकर दिया धरना

गोपेश्वर, 26 मार्च (हि.स.)। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में किसान और मजदूरों के मुद्दों पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को छह सूत्री ज्ञापन भेजा गया। यूनियन के अध्यक्ष मदन मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों और चार श्रम कोड को वापस ले। आंगनवाडी, आशा, भोजनमाता और ग्राम प्रहरियों को नियमित किया जाए। इस मौके पर यूनियन के सचिव मनमोहन रौतेला, आंगनवाडी सेविका संघ जिलाध्यक्ष भारती राणा, गीता बिष्ट, गजेंद्र बिष्ट, राजेंद्र सिंह, ऊषा रौतेला, भूपाल सिंह रावत, ज्ञानेंद्र खंतवाल आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in