द्रोणनगरी से सिद्ध पीठों,  देवालयों का मिट्टी अयोध्या रवाना
द्रोणनगरी से सिद्ध पीठों, देवालयों का मिट्टी अयोध्या रवाना

द्रोणनगरी से सिद्ध पीठों, देवालयों का मिट्टी अयोध्या रवाना

देहरादून, 01 अगस्त (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की द्रोणनगरी की सिद्ध पीठों व पुरातन देवालयों से एकत्र की गई मिट्टी शनिवार को केंद्रीय मंत्री व विश्व हिंदू परिषद उत्तराखंड अध्यक्ष रविदेव आनन्द के आवास धर्मपुर से अयोध्या रवाना की गई। कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम और मंदिर निर्माण के जयघोष के साथ आनन्द का माल्यार्पण कर उन्हें अयोध्या रवाना किया। वह यहां से हरिद्वार पहुंचेंगे और वहां से आमंत्रित संतों के साथ अयोध्या जाएंगे। आनन्द विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष दिवंगत अशोक सिंघल के निजी सहायक रह चुके हैं। उन्होंने कहा, यह उनका सौभाग्य है कि वह भूमि पूजन के मौके पर अयोध्या में होंगे। मगर अशोक सिंघल की कमी सबको खलेगी। अशोक सिंघल की प्रथम व अन्तिम इच्छा अयोध्या में राममंदिर निर्माण की थी। उनका व्रत 5 अगस्त को पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह करोड़ों रामभक्तों के लिए भावुक क्षण होगा। इस मौके पर विभाग मंत्री धर्म प्रसार गिरिराज पाल, विश्व हिंदू परिषद महानगर मंत्री राजेंद्र राजपूत, बजरंग दल विभाग संयोजक विकास वर्मा, विहिप उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता, विहिप संरक्षक सुरेन्द्र नौटियाल , संह मंत्री अनुज वर्मा , संघ नगर शारीरिक प्रमुख विष्णु आनन्द , राशिराम वर्मा , नरेश प्रजापति , पवन रघुवंशी , शंकर आनन्द , संजय पंवार आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in