sidcul-manufacturing-association-handed-over-thermal-screening-gun-and-mask-to-ig-kumbh-for-the-fair
sidcul-manufacturing-association-handed-over-thermal-screening-gun-and-mask-to-ig-kumbh-for-the-fair

मेला के लिए सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ने आईजी कुंभ को सौंपे थर्मल स्क्रीनिंग गन और मास्क

हरिद्वार, 25 फरवरी (हि.स.)। सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन और उत्तराखंड हरिद्वार इंडस्ट्री एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस महानिरीक्षक कुंभ मेला संजय गुंज्याल से आज मुलाकात की। गुरुवार को मेला नियंत्रण भवन के सभागार में हुई इस मुलाकात के दौरान आगामी स्नान पर्वों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 300 थर्मल स्क्रीनिंग गन, मास्क और सेनिटाइजर के पाउच एसोसिएशन की ओर से आईजी कुंभ को सौंपे गये। एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने बताया कि एसोसिएशन सामाजिक सरोकार और समाज सेवा से जुड़े कार्य करने में आगे रहती है। उसी भावना से एसोसिएशन कुंभ मेला में अपना यथासंभव योगदान दे रही है। वर्तमान में कुंभ मेला पुलिस को दी गई थर्मल गन, मास्क और सैनिटाइजर से कुंभ मेला में कोरोना संक्रमण को रोकने में काफी मददगार साबित होगी। भविष्य में भी एसोसिएशन लगातार कुंभ मेले में यथासंभव सहयोगी करती रहेगी। इस मौके पर आईजी कुंभ गुंज्याल ने सिडकुल एसोसिएशन के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि एसोसिएशन कुंभ मेले के आयोजन में एक महत्वपूर्ण स्टेक होल्डर होने के साथ-साथ मानवीय कार्यों में भी काफी सहयोग कर रही है। भविष्य में भी कुंभ के दौरान मेला पुलिस अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ-साथ एसोसिएशन के सहयोग से सुरक्षित और सकुशल कुंभ कराने के लिए कृत संकल्पित है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in