shrimad-bhagwat-tale-relieves-suffering-mukesh-kaushik
shrimad-bhagwat-tale-relieves-suffering-mukesh-kaushik

कष्टों को दूर करती है श्रीमद् भागवत कथाः मुकेश कौशिक

हरिद्वार, 18 फरवरी (हि.स.)। खन्ना नगरवासियों की ओर से खन्ना नगर घाट पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ पर मंगल कलश यात्रा निकाली गई। मंगल कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल हुए। कथा का शुभारंभ करते हुए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने कहा कि माघ मास में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कर रहे समस्त खन्ना नगर निवासी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन व श्रवण करने से सभी दुख संकटों व कष्टों से छुटकारा मिलता है। परिवारों में सुख समृद्धि का वास होता है। सभी को कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। समाजसेवी पंकज माटा ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। प्रदेश व देश की खुशहाली तथा कोरोना वायरस से पूर्ण मुक्ति की कामना के साथ खन्ना नगर निवासियों द्वारा सामूहिक रूप से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कथा व्यास आचार्य चन्द्र प्रकाश कौशिक वृन्दावन वाले ने श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराते हुए कहा कि अत्यन्त पवित्र माघ मास में श्रीहरि की कथा के आयोजन से बढ़कर दूसरा कोई कार्य नहीं हो सकता। श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से मन के सभी विकार नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान का वह भण्डार है, जिसे जितना ग्रहण करो जिज्ञासा उतनी ही बढ़ती जाती है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in