shree-ganga-sabha-established-dharmdhwaja-on-every-side
shree-ganga-sabha-established-dharmdhwaja-on-every-side

श्री गंगा सभा ने हरकी पैड़ी पर स्थापित की धर्मध्वजा

हरिद्वार, 25 फरवरी (हि.स.)। कुंभ मेला के लिए हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर श्रीगंगा सभा की ओर से आज वैदिक विधिविधान के साथ धर्मध्वजा की स्थापना की गई। इस मौके पर श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि मां गंगा सनातन धर्म की आस्था का प्रतीक हैं। इसलिए हरकी पैड़ी पर स्थित ब्रह्मकुंड पर उनकी धर्मध्वजा की स्थापना होना सभी के लिए ऐतिहासिक क्षण है। सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा ने बताया कि श्री गंगा सभा ने 11 जनवरी मकर संक्रांति वाले दिन से ही कुंभ मेले की शुरुआत कर दी थी। हरकी पैड़ी एक ऐसा पवित्र स्थान है, जहां गंगाभक्तों के साथ ही तमाम अखाड़े और साधु-संत गंगा स्नान करते हैं। लेकिन इस स्थान पर मां गंगा की धर्मध्वजा न होने से वो अपने आप को अधूरा महसूस करते रहे हैं। आज विधिवत रूप से मां गंगा की धर्मध्वजा की स्थापना होने से वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। धर्म ध्वजा की स्थापना से पहले सभा से जुड़े तीर्थ पुरोहितों ने हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में नगर भ्रमण कर भव्य शोभायात्रा निकाली। इस दौरान शहरवासियों ने उनका स्वागत भी किया। इससे पूर्व पुरोहितों ने ज्वालापुर व कनखल क्षेत्र में भी धर्मध्वजा की यात्रा निकाली थी। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in