कष्टों को दूर करते हैं भगवान शिवः नरेंद्र गिरि
कष्टों को दूर करते हैं भगवान शिवः नरेंद्र गिरि

कष्टों को दूर करते हैं भगवान शिवः नरेंद्र गिरि

हरिद्वार, 20 जुलाई (हि.स.)। सावन के तीसरे सोमवार और सोमवती अमावस्या के अद्भुत संयोग के बीच हरिद्वार में मौजूद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि महाराज ने बिल्केश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक कर लोक मंगल की कामना की। श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि ने इस मौके पर बिल्केश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक कर हरिद्वार में 2021 में होने वाले महाकुम्भ के पूरी भव्यता के साथ सकुशल सम्पन्न होने की भी कामना की। उन्होंने कहा कि भगवान शिव सभी के दुखों और कष्टों को हरने वाले हैं। इसलिए कोरोना की महामारी के समूल नाश के संकल्प के साथ आज के दिन उनकी पूजा अर्चना की गई है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि ने भगवान भोले शंकर के सबसे प्रिय माह माह सावन में सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर देशवासियों को शुभाकामनायें देते हुए कहा कि सावन का यह पवित्र महीना लोगों के जीवन में खुशहाली लाये ऐसी कामना अखाड़ा परिषद भगवान शिव से करता है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष श्रावण मास में विभिन्न राज्यों से शिवभक्त कांवड़िये धर्मनगरी के प्रमुख शिवालयों में भगवान शिव की आराधना के लिए पहुंचते थे। लेकिन कोरोना काल के चलते इस बार शिवभक्त अपने-अपने राज्यों के ही शिवालयों में जलाभिषेक कोरोना मुक्ति की प्रार्थनाएं करें। बिल्केश्वर महादेव मंदिर पर भोलेनाथ के दर्शन करने से भक्तों के स्वतः ही कष्ट दूर हो जाते हैं। इस दौरान बिल्केश्वर महादेव मंदिर के व्यवस्थापक दिगम्बर बलबीर पुरी महाराज ने श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान दिगम्बर अंबिका पुरी, दिगम्बर राजपुरी, स्वामी धनंजय गिरी आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in