seven-samples-of-food-items-failed-in-almora
seven-samples-of-food-items-failed-in-almora

अल्मोड़ा में खाद्य पदार्थों के सात नमूने फेल

अल्मोड़ा, 06 अप्रैल (हि.स.)। अल्मोड़ा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा लिए गए 26 सैंपलों में से 7 की रिपोर्ट अधोमानक आई है। विभाग ने संबंधित व्यपारियों को अपने नमूनों की दोबारा जांच कराने का नोटिस दिया है। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। यह जानकारी जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष होली और दीवाली के दौरान लिए गए सैंपलों में लमगड़ा क्षेत्र से बकेरी प्रोडक्ट, वलमरा से पान मशाला,अल्मोड़ा बाजार से चाकलेट और बर्फी, रानीखेत से मावा और चौखुटिया से लाल मिर्च पाउडर के अलावा अल्मोड़ा शहर से लिए गए शहद के सैंपल जांच में फेल घोषित हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद जोशी/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in