serious-patients-will-get-ventilator-facility-in-state-hospital
serious-patients-will-get-ventilator-facility-in-state-hospital

राजकीय चिकित्सालय में गंभीर रोगियों को मिलेगी वेंटिलेटर की सुविधा

ऋषिकेश, 11 मई। (हि.स.)। कोरोना से जंग लड़ रहे गंभीर रोगियों के लिए राहत भरी खबर है। गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में भी अब वेंटिलेटर की सुविधा रोगियों को मिलेगी। नगर निगम महापौर अनीता ममगांंई की जागरुकता और भरत मंदिर परिवार के सहयोग से देवभूमि ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा को लेकर तमाम अड़चनें दूर कर ली गई हैं। सब कुछ ठीक रहा तो सप्ताह भर के भीतर 5 वेंटिलेटर ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय को मिल जाएंगे । इस संदर्भ में महापौर ने जिलाधिकारी को भी सूचित किया है। राजकीय चिकित्सालय टेक्नीशियन की व्यवस्था करेगा। इसका सम्पूर्ण खर्च भरत मंदिर परिवार द्वारा बनाए गये ऋषिकेश कोविड फाउंडेशन करेगा। ममगांई ने मंगलवार सुबह भरत परिवार के मुखिया हर्षवर्धन शर्मा से भी बात की। इसके बाद दोपहर में राजकीय चिकित्सालय में बैठक की। इस दौरान डॉक्टर मुरलीधर सीएमएस चार्ज ,महंत वत्सल महाराज, वरुण शर्मा, हर्षवर्धन शर्मा प्रबंधक भरत मंदिर इंटर कॉलेज, डॉ उत्तम खरोला, पंकज शर्मा आदि मोजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in