separate-toilets-will-be-made-for-girl-students-in-thirty-schools
separate-toilets-will-be-made-for-girl-students-in-thirty-schools

तीस स्कूलों में छात्राओं के लिए बनेंगे अलग शौचालय

नई टिहरी, 26 फरवरी (हि.स.)। जिले के स्कूलों में अब जिला पंचायत की पहल पर छात्राओं के लिए लिए अलग शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने छात्राओं की समस्या को देखते हुये और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूती देने के लिए यह कदम उठाया है। शुरू में जिले के करीब 30 स्कूलों में यह शौचालय बनेंगे। सोना सजवाण ने बताया कि दो माह में इन शौचालयों को तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। सोना सजवाण ने बताया कि वह दूरस्थ पिंस्वाड़ गांव में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुई थीं। वहां के जूनियर हाईस्कूल पिंस्वाड़ में एक ही शौचालय था। यह देखकर उन्हें स्कूलों में छात्राओं के लिए अलग शौचालय का विचार आया। जिले के भिलंगना ब्लॉक के स्कूलों में छह, देवप्रयाग और कीर्तिनगर ब्लॉक में चार-चार, चंबा, जौनपुर, जाखणीधार में तीन-तीन, नरेंद्रनगर और प्रतापनगर ब्लॉक के स्कूलों में दो-दो महिला शौचालय बनाए जाएंगे। जिला पंचायत के एएमए संजय खंडूडी ने बताया कि पांच-पांच लाख रुपये की लागत से हाईटेक शौचालय बनाए जाएंगे। इसके लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन स्कूलों में बनेंगे महिला शौचालयः भिलंगना ब्लॉक के जीआईसी नौल-बासर, भटगांव, केमर, ठेला-नैलचामी, पडागली, तिनगढ़, देवप्रयाग ब्लॉक के जीआईसी रणसोलीधार, पौड़ीखाल, हिंडोलाखाल, चमराड़ा देवी, कीर्तिनगर ब्लॉक के जीआईसी नागराजाधार-चिलेड़ी, हिंसरियाखाल, गोनीखाल, किलकेश्वर-थापली, चंबा ब्लॉक के जीआईसी छापराधार, कांडीखाल-केमवालगांव, केसरधार-नैचोली, जौनपुर ब्लॉक के जीआईसी बंगशील, भवान, मथलाउ, थौलधार ब्लॉक के जीआईसी बंगियाल, मंजकोट-तिखोन, पाली-बेरगणी, जाखणीधार ब्लॉक के जीआईसी राधुधार, जाखणीधार और अंजनीसैण, नरेंद्रनगर ब्लॉक के जीआईसी रणाकोट, भैंस्यारौ, प्रतापनगर ब्लॉक के कोर्दी। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in