security-arrangements-were-tightened-on-basant-panchami-snan-festival
security-arrangements-were-tightened-on-basant-panchami-snan-festival

बसंत पंचमी स्नान पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया

ऋषिकेश, 16 फरवरी (हि.स.)। बसन्त पंचमी स्नान पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है। आईजी कुम्भ मेला 2021 के निर्देश पर कुम्भ मेला बम निरोधक दस्ते द्वारा कुम्भ मेला के सभी संवेदनशील घाटों, बाजारों, मंदिरों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पार्किंग, आश्रमों आदि पर ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया गया। ऑपरेशन के दौरान बम निरोधक दस्ते की 07 टीमों ने गहन चेकिंग की। टीमों का सुपरविजन कमलेश पंत पुलिस उपाधीक्षक बम निरोधक दस्ता कुम्भ मेला 2021 के द्वारा किया गया। ऑपरेशन क्लीन स्वीप सुबह 04 बजे से चलाया गया। क्लीन स्वीप में लगी 07 बम निरोधक दस्ते की टीमों में प्रत्येक में लगभग 10 अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे। इसके अलावा 10 स्निफर डॉग्स द्वारा भी ऑपरेशन क्लीन स्वीप में सूंघ कर पता लगाने का कार्य किया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक या विध्वंसक वस्तु न रहने पाए। कमलेश पंत ने बताया कि आगे भी लगातार औचक रूप से ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जाता रहेगा। उक्त अभियान में बम निरोधक दस्ते के लगभग 70 अधिकारी/कर्मचारियों, 10 स्निफर डॉग्स के अलावा सेक्टर में लगे अन्य पुलिस बल के द्वारा भी कार्य किया गया। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in