sector-magistrate-should-arrive-in-his-tent-in-three-days-additional-magistrate
sector-magistrate-should-arrive-in-his-tent-in-three-days-additional-magistrate

सेक्टर मजिस्ट्रेट तीन दिन में अपने टेंट में पहुंचेंः अपर मेलाधिकारी

हरिद्वार, 22 फरवरी (हि.स.)। अपर मेलाधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र ने सोमवार को सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को तीन दिन में अपने टेंट में पहुंचने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में महाकुंभ मेले से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को भी मेंटेन कराएं। अपर मेलाधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र सीसीआर स्थित मेला नियंत्रण भवन में मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टर में अब तक हुए कार्य की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों से उनके क्षेत्र में पेयजल, बिजली, शौचालय, ड्रेसिंग, लेवलिंग कार्यों की जानकारी मांगी। अपर मेलाधिकारी डा मिश्र ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से अपने क्षेत्र में पेशवाई मार्ग पर सभी जरूरी प्रबंधों को कराने और क्षेत्र में जो भी बस स्टेशन या रेलवे स्टेशन हों वहां जाकर भी व्यवस्था की मानीटरिंग करने का निर्देश दिया। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट ने अपने -अपने क्षेत्र में गंदगी की समस्या उठाई। इस पर अपर मेलाधिकारी ने नगर आयुक्त से सफाई व्यवस्था में सुधार कराने को कहा। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट अब्ज प्रसाद वाजपेयी, अनिल शुक्ला, तकनीकी सेल के सहायक अभियंता अनंत सिंह सैनी, शिव दयाल आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in