sdm-reached-badrinath-inspected-the-arrangements
sdm-reached-badrinath-inspected-the-arrangements

एसडीएम पहुंचीं बदरीनाथ, प्रबंधों का निरीक्षण किया

जोशीमठ,15मई (हि.स.)। उप जिला अधिकारी कुमकुम जोशी ने शनिवार को बदरीनाथ पंहुचकर प्रबंधों का स्थलीय निरीक्षण किया। उनके साथ देवस्थानम बोर्ड और नगर पंचायत के अधिकारी भी थे। दरअसल इनदिनों बदरीनाथ धाम में कोरोना काल में कपाट खुलने के मद्देनजर सुरक्षा और बचाव के प्रबंध किए जा रहे हैं। भगवान बदरीनाथ के कपाट 18 मई को खुलने हैं। उन्होंने मंदिर के सिंहद्वार प्रांगण, तप्तकंड मार्ग, पार्किंग एरिया व अन्य मार्गों का निरीक्षण किया। जोशी ने कहा है कि कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप देवस्थानम बोर्ड व नगर पंचायत ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। धाम को सेनेटाइज करवा दिया गया है। मैटल की दीवारो, रेलिंग व कुर्सियों आदि को भी सेनेटाइज कराया गया है। अलग-अलग स्थानों मे सेनेटाइज मशीनें लगा दी गई है। कोविड गाइडलाइन का आवश्यक रूप से पालन हो, इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल बदरीनाथ घाम पंहुच गया है। चारधाम यात्रा स्थगित है। इसिलए देवस्थानम बोर्ड द्वारा अनुमन्य लोगों को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी। एसडीएम ने मुख्य पुजारी रावल व नायब रावल के अपने आवासों से मंदिर तक पहुंचने वालों मार्गों पर विशेष रूप से सेनेटाइजेशन की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश नगर पंचायत बदरीनाथ को दिए। हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in