sdm-inspects-sewer-plants
sdm-inspects-sewer-plants

एसडीएम ने सीवर प्लांट्स का निरीक्षण किया

गोपेश्वर, 03 अप्रैल (हि.स.)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग में शनिवार को उप जिलाधिकारी (एसडीएम) वैभव गुप्ता ने नालों के पानी के निस्तारण के लिये संचालित सीवर प्लांट्स का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्लांट पर शुद्धता मापक यंत्र बंद पाये गये। प्लांट पर एकत्रित किये जाने वाले आंकड़ों के दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं थे। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई (गंगा) के अधिकारियों को बुधवार तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। नमामि गंगे के तहत कर्णप्रयाग नगर में निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई (गंगा) की ओर से नगर की नालियों के पानी के निस्तारण के लिये पांच सीवर प्लांट का निर्माण किया गया है। इनक संचालन को लेकर स्थानीय लोग सवाल उठाते रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस समय इनमें से सिर्फ तीन प्लांट का संचालन हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in