science-exhibition-organized-at-pushpa-vadera-saraswati-vidya-mandir
science-exhibition-organized-at-pushpa-vadera-saraswati-vidya-mandir

पुष्पा वडेरा सरस्वती विद्या मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

ऋषिकेश, 10 मार्च (हि.स.) । हुए पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी, चार्ट/प्रोजेक्ट एवं नवाचार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का प्रारंभ प्रधानाचार्य विजय बडोनी एवं विद्यालय के प्रबंधक हर्ष मणि व्यास ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। निर्णायक मंडल में अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी ,राजकीय इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य विशाल मणि पैन्यूली, राजकीय इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य राम मोहन नौटियाल एवं प्रबंध समिति सदस्य निर्मला उनियाल शामिल रहे। बाल वर्ग (कक्षा 6,7,8) मॉडल/प्रदर्शनी में केशव प्रथम, मानवेंद्र पाल द्वितीय एवं मनीष रावत तृतीय स्थान पर रहे। बाल वर्ग चार्ट प्रतियोगिता में गौरव खंडूरी प्रथम, मोहित बिजलवान द्वितीय,अनिश तृतीय, किशोर वर्ग(कक्षा 9,10) मॉडल में शिवम रावत प्रथम, दुर्गेश दूसरे, आदि अनंत रतूड़ी -आयुष रावत संयुक्त रूप से तृतीय, किशोर वर्ग चार्ट प्रतियोगिता में सत्यम यादव प्रथम, सौरभ रावत द्वितीय और सुजीत राम तृतीय स्थान पर रहे। तरुण वर्ग (कक्षा 11, 12) मॉडल/प्रदर्शनी में दीपांशु मंजेडा प्रथम, राजदीप गोसाई -गौतम पंथ संयुक्त रुप से द्वितीय, महेश तृतीय, तरुण वर्ग चार्ट प्रतियोगिता में अजय बुटोला, अभिषेक रावत मयंक पोखरियाल संयुक्त रूप से प्रथम, निमेष कंडारी कंडारी-सार्थक टोडरिया तृतीय स्थान पर रहे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in