school-building-ashes-in-forest-fire
school-building-ashes-in-forest-fire

जंगल की आग में स्कूल भवन राख

पौड़ी, 03 अप्रैल (हि.स.)। जंगल की आग की चपेट में आने से एक स्कूल भवन जलकर राख हो गया। भवन काफी पुराना बताया जा रहा है। गनीमत रही कि कोरोना संक्रमण काल के चलते स्कूल बंद होने से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों के साथ ही जिला प्रशासन को भी दी गई है। इन दिनों जनपद क्षेत्र में जंगल आग से धधक रहे हैं। जंगलों की आग में वन संपदा के साथ ही जंगली जानवर भी संकट में हैं। इसके अलावा जंगलों की भीषण आग सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा रही है। बीते शुक्रवार रात जंगल की आग से कोट विकास खंड का राजकीय प्राथमिक विद्यालय तुणख्या जलकर राख हो गया। विद्यालय भवन काफी पुराना था। भवन की छत टिन के चद्दर की थी। चद्दरों के नीचे लगी लकड़ी के आग की चपेट में आने से पूरा भवन जलकर नष्ट हो गया। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी केएस रावत ने बताया कि उक्त विद्यालय में करीब 8 छात्र अध्ययनरत हैं। कोरोना संक्रमण काल के चलते स्कूल बंद है। स्कूल में रखा फर्नीचर व दस्तावेज राख हो गया है। रावत ने बताया कि उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों व जिला प्रशासन को दे दी गई है। विद्यालय के लिए भवन की व्यवस्था के प्रयास किए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in