satpal-maharaj-met-union-education-minister-nishank-congratulated-for-new-education-policy
satpal-maharaj-met-union-education-minister-nishank-congratulated-for-new-education-policy

सतपाल महाराज ने की केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक से भेंट, नई शिक्षा नीति के लिए दी बधाई

देहरादून/नई दिल्ली, 23 जनवरी (हि.स.)। राज्य के पर्यटन, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को दिल्ली प्रवास के दौरान हरिद्वार सांसद और केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से शिष्टाचार भेंट की। सतपाल महाराज ने डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से उनके कार्यालय में जाकर शिष्टाचार भेंट कर नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने डॉ. निशंक द्वारा जेईई एडवांंस्ड के पश्चात जेईई मेन 2021 से होने वाले बीटेक और बीआर्क प्रोग्राम के दाखिले में 12वीं में 75 प्रतिशत अंक और टॉप 20 पर्सेंटाइल की अनिवार्यता को समाप्त किए जाने पर उनका आभार भी जताया। महाराज ने उनसे मुलाकात के समय प्रदेश में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए मिलजुलकर कार्य करने की बात भी कही। इस अवसर पर उनके साथ टिहरी के विधायक धन सिंह नेगी, घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह और प्रताप नगर के विधायक विजय सिंह पंवार भी थे। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in