satpal-maharaj-met-gadkari-highways-of-chaubattakhal-area-will-be-repaired-soon
satpal-maharaj-met-gadkari-highways-of-chaubattakhal-area-will-be-repaired-soon

गडकरी से मिले सतपाल महाराज, चौबट्टाखाल क्षेत्र के राजमार्ग जल्द ठीक किए जाएंगे

देहरादून/नई दिल्ली, 12 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के पर्यटन, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। महाराज ने गडकरी को अपनी विधानसभा चौबट्टाखाल क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ता हालत से अवगत कराते हुए जर्जर मार्गों के सुदृढ़ीकरण की मांग की। उनके अनुरोध पर गडकरी ने राजमार्गों को शीघ्र दुरुस्त के आदेश अपने मंत्रालय को दिए। सतपाल महाराज ने गडकरी से उनके कार्यालय में भेंट के दौरान बताया कि इन सड़कों पर हमेशा दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। क्षेत्रवासियों द्वारा भी समय-समय पर इन मार्गों के सुदृढ़ीकरण के लिए अनुरोध किया जाता रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग धुमाकोट तथा मुख्य अभियंता स्तर-1, राष्ट्रीय राजमार्ग, उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग देहरादून द्वारा इन मार्गों से संबंधित संशोधित आंगणन आपत्तियों के निवारण के उपरांत 4 जनवरी, 2021 को क्षेत्रीय अधिकारी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार जाखन, देहरादून को राष्ट्रीय राजमार्ग धुमाकोट से बीरोंखाल 28 किलोमीटर, लागत 22.19 करोड़ रुपये, बीरोंखाल से मंजगांव 30 किलोमीटर, लागत 16.85 करोड़ रुपये, गैस गोदाम से सलोनधार 25 किलोमीटर लागत 17. 26 करोड़ रुपये , पाबौ से बुआखाल 20.115 किलोमीटर लागत 12.24 करोड़ रुपये एवं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 119 जिसकी लंबाई 24 किलोमीटर और लागत 17.86 करोड़ रुपये है को इन राष्ट्रीय राजमार्ग को दुरुस्त करने को कहा गया। नितिन गडकरी ने सतपाल महाराज द्वारा बताए गए राष्ट्रीय राजमार्ग के सुदृढ़ीकरण का तुरंत संज्ञान लेते हुए अपने अधीनस्थ मंत्रालय को आदेशित किया कि इन सभी मार्गों को तुरंत दुरुस्त किया जाए। महाराज ने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश के अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों को भी जल्दी ही दुरुस्त करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार /दधिबल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in