satpal-maharaj-handed-over-223056-lakh-schemes-to-almora-district
satpal-maharaj-handed-over-223056-lakh-schemes-to-almora-district

अल्मोड़ा जिले को सतपाल महाराज ने दी 2,230.56 लाख की योजनाओं की सौगात

- राज्य में धार्मिक सर्किटों की श्रृंखला बनने से पर्यटन और तीर्थाटन को मिलेगा बढ़ावा: सतपाल महाराज अल्मोड़ा, 04 फरवरी (हि.स.)। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सू्र्य मंदिर कटारमल को पर्यटन सर्किट से जोड़ने के साथ ही राज्य में सहासिक पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही है। गुरुवार को कटारमल सूर्य मंदिर पहुंचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सरकार साहसिक पर्यटन सर्किट के साथ-साथ सभी 13 जनपदों में थीम बेस्ड नये गंतव्य स्थल विकसित किये जाने की योजना पर कार्य कर रही है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कटारमल कोसी में पर्यटन विभाग एवं संस्कृति विभाग की 30 करोड़ 57 लाख 34 हजार की विकास योजनाओं के लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक ओर जहां सभी जनपदों में थीम बेस्ड नये गन्तव्य स्थल विकसित कर रही है वहीं दूसरी ओर हम विभिन्न आध्यात्मिक सर्किटों का निर्माण कर पौराणिक मन्दिरों को एक सूत्र में जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। महाराज ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में सहासिक पर्यटन को सुव्यवस्थित रूप से करने हेतु रिवर राफ्टिंग के आर्थिक एवं पैराग्लाइडिंग, के लिए पर्यटन विभाग लगातार कार्य कर रहा है। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की 22.3056 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, जिनमें 21.43 लाख रुपये की पर्यटन विभाग की योजनाओं का लोकापर्ण किया। इनमें केन्द्र पोषित स्वदेश दर्शन के अन्तर्गत कटारमल में पर्यटन सुविधाओं के कार्यों का लोकार्पण लागत 1330.00 लाख रुपये, केन्द्र पोषित दर्शन अन्तर्गत जागेश्वर में पर्यटन सुविधाओं के कार्यों का लोकापर्ण लागत 813.00 लाख रुपये हैं। उन्होंने संस्कृति विभाग की 87.56 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया, जिनमें शहीद स्मारक सल्ट के सौन्दर्यीकरण एवं शहीदों की मूर्ति के निर्माण कार्य लागत 39.50 लाख रुपये, सोमेश्वर में ग्राम बयालाखलसा बदरीनाथ मन्दिर सौन्दर्यीकरण का कार्य लागत 48.06 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि विभिन्न आध्यात्मिक सर्किटों जैसे शिव सर्किट, दैवीय सर्किट, विवेकानन्द सर्किट, गोलज्यू मन्दिर सर्किट, नवग्रह सर्किट के साथ-साथ बुद्ध सर्किट, गुरुद्वारा सर्किट, सिद्ध बाबा सर्किट सहित अन्य मन्दिरों के सर्किटों का निर्माण भी प्रस्ताव है। इस अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा प्रकाशित कलैण्डर का विमोचन किया गया। साथ ही जागेश्वर मन्दिर प्रबन्धन समिति के पदाधिकारियों द्वारा मंत्री को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंत्री द्वारा परिसर में पौधरोपण भी किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य में धार्मिक सर्किटों की श्रृंखला बनने से पर्यटन और तीर्थाटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा। पर्यटन मंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग गढ़वाली एवं कुमाऊनी भोजन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के सभी होटलों में इसकी अनिवार्यता सुनिश्चित करने पर भी जोर दे रहा है। उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि प्रदेश के कई पंच सितारा होटलों में अपने मैन्यू में इसे शामिल भी कर लिया है। इस अवसर पर मंत्री ने वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली और दीनदयाल होम स्टे योजना के 6 लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, कुमाऊ मण्डल विकास निगम के महाप्रबन्धक अशोक जोशी, कुमाऊं मण्डल विकास निगम के अध्यक्ष केदार जोशी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया। इस दौरान मंत्री ने एकीकृत आजीविका परियोजना, चेली एैंपण, गोविन्द बल्लभ पंत पर्यावरण संस्थान द्वारा पिरूल से निर्मित उत्पादों के स्टाॅल का भी निरीक्षण किया और कहा कि संस्थान द्वारा जो फाइल कवर, बैग आदि बनाये जा रहे हैं, उन्हें राजभवन व पर्यटन निदेशालय देहरादून को भेजें, ताकि इनका व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके। हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in