samaj-sewa-sansthan-distributed-masks-to-devotees
samaj-sewa-sansthan-distributed-masks-to-devotees

समाज सेवा संस्थान ने श्रद्धालुओं को बांटे मास्क

हरिद्वार, 12 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय संस्कृति एवं समाज सेवा को समर्पित संस्था साहित्य संस्कृति एवं समाज सेवा संस्थान के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आज सोमवती अमावस्या के अवसर पर हो रहे कुंभ 2021 के शाही स्नान में आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क वितरित किए। इसका मकसद लोगों में कोराेना संक्रमण को रोकने के लिए जागरूक करना था। संस्था अध्यक्ष रामनरेश यादव एवं महामंत्री सोनल प्रिंस के आवाह्न पर नगर के प्रमुख चौराहों तथा भीड़ वाले स्थानों पर लोगों को मास्क वितरित कर कोरोना वायरस रोकने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से स्वयं बचें और दूसरों को बचाएं। उन्होंने आपस में उचित दूरी बनाए रखने का आवाहन करते हुए कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in