यातायात से जुड़ेगा रुद्रप्रयाग जिले का हर दूरस्थ गांव: तीरथ
यातायात से जुड़ेगा रुद्रप्रयाग जिले का हर दूरस्थ गांव: तीरथ

यातायात से जुड़ेगा रुद्रप्रयाग जिले का हर दूरस्थ गांव: तीरथ

गढ़वाल सांसद ने किया मोटरमार्गो का शिलान्यास क्यूंजा व तुंगनाथ घाटी में सुनी जन समस्याएं रुद्रप्रयाग, 20 जुलाई (हि.स.)। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने क्यूंजा घाटी व तुंगनाथ घाटी के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर जन समस्याएं सुनी और पीएमजीएसवाई के विभिन्न मोटरमार्गो का शिलान्यास किया। सांसद के आगमन पर जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न क्षेत्रों में फैली समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापनों का पुलिन्दा सौंपा। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने मोहनखाल, चन्द्रनगर, भणज, कणसिली, क्यूंजा भीरी परकंडी तथा पल्द्वाणी क्षेत्रों का भ्रमण कर जन समस्याएं सुनीं और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत स्वीकृत भणज-ग्वाड़-मचकण्डी चार किमी, रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग से टिमरिया-वरम्वाडी-फेगू-नागजगई छह किमी तथा पल्द्वाणी-डुंगरसेमला 5.5 किमी मोटर मार्ग का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर गांव को यातायात से जोड़ने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता है। कहा कि विगत दिनों क्यूंजा घाटी के पिंगलापाणी में बादल फटने से जो नुकसान हुआ, उन सभी योजनाओं का पुनर्गठन शीघ्र किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत सभी गांवों को यातायात से जोड़ने के लिए सामूहिक पहल की जा रही है तथा कुछ मोटरमार्गों की स्वीकृति में वन विभाग से भूमि हस्ताक्षर की कार्यवाही त्वरित गति से करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऐसी स्थिति में हर एक जनमानस को स्वयं सुरक्षित रहने की आवश्यकता है। केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने कहा कि पूरी विधानसभा के अन्तर्गत सभी गांवों को यातायात से जोड़ने की कार्यवाही शीघ्र की जा रही है। रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने कहा कि प्रवासी युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा दर्जनों योजनायें संचालित की जा रही हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष अमरादेई शाह ने कहा कि हर गांव के सर्वागीण विकास के लिए सामूहिक पहल करनी होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रवासी युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्लॉक स्तर पर कार्य योजना तैयार कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित डिमरी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in