rs-135-crore-approved-for-development-works-in-kotabagh
rs-135-crore-approved-for-development-works-in-kotabagh

कोटाबाग में विकास कार्यों के लिए 1.35 करोड़ रुपये स्वीकृत

नैनीताल, 20 अप्रैल (हि.स.)। नैनीताल विधानसभा के विकासखंड कोटाबाग के ग्राम सभा बगड़, महरोड़ा, दौनियाखाल, करिलिखेत व घुघू सिगडी में सड़क व पेयजल से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों के लिए शासन से 1 करोड़ 35 लाख रुपये अवमुक्त हुए हैं। विधायक संजीव आर्य ने बताया कि विकासखंड कोटाबाग के घुघू राम चौराहे से जूनियर हाईस्कूल घुघू सिगड़ी तक सीसी मार्ग के निर्माण कार्यके लिए 13.96 लाख, सिगड़ी में नालेश्वर नाले से होने वाले कटाव को रोकने के लिए वायर क्रेट व सुरक्षा दीवार लगाने के लिए 6.8 लाख, तल्ली सिगड़ी में आंतरिक खड़ंजा, सुरक्षा दीवार व पुलिया निर्माणके लिए 7.05 लाख, ग्राम पाली में बाली राम के घर से हरीश चंद्र के घर तक सीसी मार्ग व दीवार निर्माण, ग्राम बगड़ में पीपलधार से सचिन के घर तक सीसी मार्ग व दीवार निर्माण के कार्यके लिए 3.87 लाख, तुषारपानी से महरोड़ा बस्ती तक संपर्क मार्ग के निर्माणाके लिए 49.48 लाख, ग्राम अमतोली में जूनियर हाईस्कूल तक संपर्क मार्ग के निर्माणके लिए 17.81 लाख व ग्राम महरोड़ा में जीआईसी बगड़ से दौनियाखाल की ओर सड़क संपर्क मार्ग के निर्माणके लिए 10.79 लाख एवं करेलीखेत-तनूलीखेत पेयजल योजना के निर्माण के लिए 22.67 लाख रुपये अवमुक्त हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in