roster-of-the-month-of-march-released-for-cm-quick-resolution-program
roster-of-the-month-of-march-released-for-cm-quick-resolution-program

सीएम त्वरित समाधान कार्यक्रम को लेकर मार्च माह का रोस्टर जारी

रुद्रप्रयाग, 01 मार्च (हि.स.)। राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की लोगों तक जानकारी पहुंचाने और उनकी समस्याओं का जनपद स्तर पर निराकरण करने के लिए मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम का मार्च माह का रोस्टर जारी कर दिया गया है। यह कार्यक्रम विकास खंडवार विभिन्न न्याय पंचायत स्तर में आयोजित होंगे। इन जनता दरबारों के आयोजन कराने के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट ने बताया कि विकासखंड जखोली के डांगी गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जखोली के अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में 03 मार्च को मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 04 मार्च को विकासखंड ऊखीमठ के दैड़ा में खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी, 05 मार्च को अगस्त्यमुनि के पाली में उद्यान अधिकारी, चमेली में 08 मार्च को बचत अधिकारी तथा ऊखीमठ विकास खंड के बंरगाली में अर्थ एवं संख्या अधिकारी के नेतृत्व में 09 मार्च को उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि अधिकारी को अगस्त्यमुनि के नवासू में 10 मार्च, सेवायोजन अधिकारी 15 मार्च को जखोली के घरड़ा में, 16 मार्च को ऊखीमठ के हुड्डू में खंड विकास अधिकारी ऊखीमठ, तथा 20 मार्च को पर्यटन अधिकारी को ललूड़ी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए निर्देशित किया गया है। 24 मार्च को पूलन में तथा 25 मार्च को चाका को लेकर क्रमशः जिला उद्योग केंद्र महा प्रबंधक तथा अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई रुद्रप्रयाग को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन दरबार कार्यक्रम में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने में आम जनमानस को हो रही कठिनाइयों का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने उक्त सभी अधिकारियों को उनसे संबंधित भ्रमण के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in