roadways-employees-joint-council-staged-a-sit-in-on-6-point-demands
roadways-employees-joint-council-staged-a-sit-in-on-6-point-demands

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने 6 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना

ऋषिकेश, 10 जून (हि.स.)। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड ने अपनी छह सूत्रीय मांगो को लेकर दो दिवसीय धरने के प्रथम दिन वर्कशॉप पर धरना दिया। ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर स्थित रोडवेज कार्यशाला में आयोजित धरने के दौरान संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा कि उनकी परिषद द्वारा पिछले काफी समय से 6 सूत्री मांगों को लेकर राज्य सरकार से मांग की जा रही है। लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस कारण कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ भारी रोष है। जगदीश कुमार ने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में विगत 5 माह के वेतन का तत्काल भुगतान किया जाए, संविदा विशेष श्रेणी चालक, परिचालकों को ढाई सौ किलोमीटर प्रतिदिन के हिसाब से कार्यरत मानते हुए उनका भुगतान किया जाए, कोरोना महामारी के कारण मृतक आश्रितों को अग्रिम सहायता दी जाए, ईपीएफ का बकाया पैसा जमा किया जाए, कोरोना काल में परिवहन निगम को यात्री कर में गत वर्ष की भांति छूट दी जाए, इसी के साथ मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को परिवहन निगम में नियुक्ति की जाए आदि प्रमुख मांगे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in