rk-seva-mission-will-provide-free-dead-bodies
rk-seva-mission-will-provide-free-dead-bodies

मुफ्त शव वाहन उपलब्ध करायेगा आरके सेवा मिशन

हरिद्वार, 07 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच पूरे देश में एंबुलेंस के किराये ने रिकार्ड कायम कर दिये हैं। मानवता को शर्ममार कर लुटेरे बन चुके एंबुलेंस संचालकों को आईना दिखाने के लिए धर्मनगरी में आरके सेवा मिशन ट्रस्ट द्वारा फ्री शव वाहन एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। अब हरिद्वार में मरीजों के जरूरतमंद परिजन फ्री शव वाहन एंबुलेंस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। शहर में कोरोना काल का फायदा उठाने के लिए एंबुलेंस संचालकों की ओर से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। विगत शनिवार को एक फ्रीजर एंबुलेंस संचालक ने 36 घंटे शव रखने और दो किमी दूर श्मशान ले जाने के 80 हजार रुपये मांग लिए थे। हालांकि शिकायत मिलने पर एसडीएम गोपाल सिंह चैहान ने एंबुलेंस को सीज कर दिया था। एंबुलेंस संचालकों की हठधर्मिता को देखते हुए और जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए आरके सेवा मिशन ट्रस्ट की ओर से फ्री शव वाहन एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। ट्रस्ट की अध्यक्ष डाॅ. सरिता अग्रवाल ने बताया कि वैसे तो एंबुलेंस को लोकल के लिए निःशुल्क चलाया जायेगा लेकिन आवश्यकता पड़ने पर मरीजों के लिए देहरादून और एम्स ऋषिकेश की सुविधा भी फ्री में दी जायेगी। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत अगर किसी भी पीड़ित को एंबुलेंस की आवश्यकता हो तो वह निःसंकोच इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। डाॅ. सरिता अग्रवाल 9719090000, हरविंदर सिंह 8923266598, आदित्य ठकराल 9897182999, गौरव भिंडर 9997028080, अक्षय अग्रवाल 7895729898। एंबुलेंस में सुरक्षा के लिए पीपीई किट, मास्क, सेनेटाइजर आदि भी उपलब्ध है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in