ऋषिकेश एम्स के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर सहित नौ लोगों को कोरोना
ऋषिकेश एम्स के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर सहित नौ लोगों को कोरोना

ऋषिकेश एम्स के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर सहित नौ लोगों को कोरोना

ऋषिकेश, 12 जुलाई (हि.स.)। एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में नौ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इनमें एम्स संस्थान का एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर भी शामिल है। रविवार को एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में की गई सैंपलिंग में नौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्होंने बताया कि आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश निवासी एक 36 वर्षीय व्यक्ति जो कि एम्स के जनरल मेडिसिन विभाग में सीनियर रेजिडेंट हैं, जिनका 10 जुलाई को कोरोना सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट रविवार को कोरोना पॉजिटिव आयी है। चिकित्सक की पत्नी भी एम्स में नर्सिंग ऑफिसर है और पूर्व में कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं। चिकित्सक संभवतः संक्रमित के प्राइमरी कॉन्टेस्ट में आए हों। डॉक्टर को कोरोना वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। दूसरा मामला सहारनपुर यूपी निवासी 45 वर्षीय पुरुष का है, जो 10 जुलाई को एम्स इमरजेंसी में आया था। इस मरीज के सैंपल की काेरोना रिपोर्ट रविवार को आयी है। इस संबंध में उसके गृह जिले सहारनपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचित कर दिया गया है। तीसरा मामले में बहादराबाद हरिद्वार निवासी 23 वर्षीय युवक की काेरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। युवक एम्स में भर्ती एक युवती का अटेंडेंट है। इसके अलावा कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने वालों में मेरठ का एक युवक, श्यामपुर ऋषिकेश निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति, रुड़की निवासी 26 वर्षीय युवक, वीरपुर खुर्द वीरभद्र निवासी 34 वर्षीय युवक, हरिद्वार निवासी 16 वर्षीय किशोर और हरिद्वार निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। इन सभी के संपर्क में आने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in