राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा

review-of-health-programs-under-national-health-mission
review-of-health-programs-under-national-health-mission

देहरादून, 25 मार्च (हि.स.)। संभागीय प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति मूल्यांकन के लिए समीक्षा बैठक की गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनूप कुमार डिमरी की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी ब्लॉक चिकित्सा इकाई एवं शहरी क्षेत्र की इकाई के प्रभारी चिकित्साधिकारियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में संपादित किए गए कार्यों तथा लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थियों को राशि मुहैया की गई। इस मौके पर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धि का विवरण प्रस्तुत किया गया। डॉ. डिमरी ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। जन स्वास्थ्य कार्यक्रम प्राथमिकता का विषय है। इनके क्रियान्वयन में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनएचएम डॉ दिनेश चौहान द्वारा निर्देशित किया गया कि केंद्र पोषित स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। इसके लिए फील्ड कर्मियों एवं अधिकारियों को निरंतर रूप से भौतिक मूल्यांकन करने हेतु फील्ड विज़िट पर जाना होगा। उन्होंने मातृत्व मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में राष्ट्रीय लक्ष्य के अनुसार कमी लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। मातृत्व मृत्यु के संबंध में उन्होंने कहा कि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना की रिपोर्टिंग 24 घंटे के अंदर उच्च स्तर पर या जनपद स्तर अनिवार्य रूप से करें। पुरुष नसबंदी एवं महिला नसबंदी के संबंध में उन्होंने कहा कि ऐसे पात्र लाभार्थियों को प्रेरित कि जाने की आवश्यकता है। ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समितियों के कार्यों के निरंतर मूल्यांकन करने के उन्होंने निर्देश दिए। बैठक में सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र रायपुर से चिकित्सा अधीक्षक डॉ आनंद शुक्ला, सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र सहसपुर से चिकित्सा अधीक्षक डॉ विनीता सायना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित, सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र चकराता से चिकित्सा अधीक्षक डॉ केएस चौहान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक लक्ष्मण रावत, जिला लेखा प्रबंधक विवेक गुसाईं, जिला सलाहकार एन सी डी अर्चना उनियाल, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम से अनूप चौहान, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक गीता शर्मा, जिला डाटा प्रबंधक बिमल मौर्य, जिला आईईसी कोऑर्डिनेटर पूजन नेगी सहित सभी ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in