responsibility-of-helping-animals
responsibility-of-helping-animals

जानवरों की मदद की उठाई जिम्मेदारी

देहरादून, 13 जून (हि.स.)। रोडियो जाॅकी आरजे देवांगना कोरोनाकाल में लोगों के मदद के लिए आगे आई हैं। राशन से लेकर गली -मोहल्ले में घूमने वाले जानवरों, कुत्तों को खाना देने की जिम्मेदारी उठाई है। एमटीवी के ट्रेवल रियल्टी शो ‘ड्राइव विद नेनो’ सीजन 3 की विजेता और कई शो होस्ट कर रहीं आरजे देवांगना जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही हैं। अलग-अलग संस्थाओं के माध्यम से जगह-जगह लोगों को राशन सामग्री, मेडिकल किट का वितरण करा रही हैं। आरजे देवांगना सोशल मीडिया के जरिए कोरोना से पीड़ित जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचा रही हैं। दून के गली-मोहल्लों में घूम-घूम कर डॉग्स की भूख मिटाने की मुहिम को अभियान के तौर पर लिया है। आरजे देवांगना का कहना है कि वर्तमान में लोगों को मदद की आवश्यक्ता है। इसको ध्यान में रखते सेवा कार्य को चलाया जा रहा है। बेजुबान जानवरों के प्रति हम सभी को प्रेम बढ़ाते हुए उनके भोजन की चिंता को लेकर आगे आना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in