resentment-in-police-over-grade-pay-cuts-protests-against-black-masks
resentment-in-police-over-grade-pay-cuts-protests-against-black-masks

ग्रेड पे कटौती पर पुलिस में नाराजगी, काला मास्क लगा जताया विरोध

देहरादून, 12 मई (हि.स.)। उत्तराखंड पुलिस में 20 साल से अधिक से सेवा करने वाले पुलिस कर्मियों के ग्रेड पर कटौती का मामला तूल पकड़ रहा है। देहरादून में कुछ पुलिसकर्मियों ने इसके विरुद्ध काले मास्क-पट्टी लगाकर विरोध जताया। महानिदेशक ने इस मामले पर सख्त कार्रवाई की बात कही। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के अनुसार इस प्रकरण पर मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कमेटी गठित कर दी गई है जो मामले का समाधान करेगी। उसके बाद भी यदि कोई अनुशासनहीनता करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। उत्तराखंड पुलिस विभाग में वर्ष 2001-02 से सेवारत 20 साल पूरे हुए पुलिस कांस्टेबल का ग्रेड पे दारोगा स्केल तक इस साल बढ़ाकर 4,600 होना था। नियमावली में परिवर्तन के चलते यह 'ग्रेड पे' और रैंक के अनुसार 2,800 किया जा सकता है जिस पर अंतिम मोहर नहीं लगी है, जिसका विरोध कुछ पुलिसकर्मियों ने किया है। इस संदर्भ में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि कर्मचारियों की मांग उचित है। अगर कोई विरोध की बात है तो वह अनुशासनहीनता के दायरे में आती है। ऐसे में ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने यह भी स्पष्ट कहा कि ग्रेड-पे को लेकर पहले से ही सरकार ने कमेटी गठित कर दी है, जो जल्द ही इस मामले में न्याय संगत फैसला लेकर मामले का निस्तारण करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in