removal-of-debris-from-tapovan-tunnel-continues
removal-of-debris-from-tapovan-tunnel-continues

तपोवन टनल से मलबा हटाने का काम जारी

- काम में तेजी के लिए तीन लॉन्ग बूम एक्सीबेटर पहुंचाए गए जोशीमठ, 28 फरवरी (हि.स.)। ग्लेशियर टूटने से आई आपदा के 22वें दिन रविवार को भी रेस्क्यू आपरेशन जारी रहा। तपोवन टनल से मलबा और पानी निकाला गया। टनल के भीतर कोई शव नहीं मिला। अब लॉन्ग बूम एक्सीबेटर से मलबा हटाया जाएगा। रेस्क्यू आपरेशन में जुटे जांबाज टनल में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। टनल में मलबा और पानी की मात्रा बढ़ने से आपरेशन में मुश्किल आ रही है। हांलाकि मलबा हटाते हुए मशीनें एसएफटी-सिल्ट और फ्लसिंग टनल तक पंहुच चुकी हैं। एनटीपीसी ने तीन लॉन्ग बूम एक्सीबेटर साइड पर पंहुचा दिए हैं। माना जा रहा है अब मलबा हटाने में तेजी आएगी। एनटीपीसी तपोवन-विष्णुगाड परियोजना के महाप्रबंधक आरपी अहिरवार के अनुसार टनल से मलबा और पानी निकालने का कार्य लगातार जारी है। पानी निकालने के लिए चार पंप लगाए गए हैं। उन्होने बताया कि टनल के अंदर अभी करीब 70 हजार क्यूबिक मीटर मलबा और चैम्बर मे ढाई लाख क्यूसिब मीटर मलबा भरा है। उन्होंने कहा कि टनल में 22 दिन से फंसे लोग एसएफटी टनल के आसपास हो सकते हैं। लॉन्ग बूम एक्सीबेटर टनल के अन्दर काफी दूरी से 5 -6 मीटर गहराई तक कार्य कर सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in