religious-traditions-begin-in-the-process-of-opening-the-doors-of-badrinath-dham
religious-traditions-begin-in-the-process-of-opening-the-doors-of-badrinath-dham

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया की धार्मिक परंपराएं शुरू

गोपेश्वर, 15 फरवरी (हि.स.)। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने को लेकर धार्मिक परम्पराओं का आयोजन शुरू हो गया है। बीते दिनों देवस्थानम बोर्ड की ओर से बदरीनाथ धाम का निरीक्षण किया गया था। अब जोशीमठ से गाडू घडा लेकर डिमरी केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधि ऋषिकेश रवाना हो गये हैं। मंगलवार को गाडू घड़ा नरेंद्रनगर राजमहल पहुंचेगा। वहां विधि विधान से 2021 की यात्रा के लिये कपाट खुलने की तिथि का निर्धारण पंचाग गणना के आधार पर किया जाएगा। सोमवार को डिमरी केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधि प्रातः पूजा-अर्चना के बाद गाडू घड़ा लेकर ऋषिकेश रवाना हुए। इस मौके पर धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल, जयंती प्रसाद डिमरी, संजय डिमरी, विनोद डिमरी, आशुतोष डिमरी, पंकज डिमरी आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in