देव डोलियों के स्वागत से पूर्व 25 अप्रैल को त्रिवेणी घाट पर लगाई जाएगी धर्म ध्वजा

religion-flag-will-be-installed-at-triveni-ghat-on-25-april-before-the-reception-of-dev-doli
religion-flag-will-be-installed-at-triveni-ghat-on-25-april-before-the-reception-of-dev-doli

ऋषिकेश, 18 फरवरी (हि.स.)। श्रीदेवभूमि लोक संस्कृति विरस्तीय शोभायात्रा समिति की बैठक में उत्तराखंड से आने वाली देव डोलीयोंं के स्वागत से पहले 25 अप्रैल को त्रिवेणी घाट पर धर्म ध्वजा खड़ी किए जाने का निर्णय लिया गया। यह निर्णय रुक्मिणी माई धर्मशाला में नगर निगम महापौर अनीता ममगांईं की अध्यक्षता व संयोजक संजय शास्त्री के संचालन में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में अधिकांश लोगों ने देव डोलियों के स्वागत को लेकर शहर के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों को भी जोड़े जाने की बात कही। बैठक में यह भी कहा गया कि देव डोलियों के स्वागत का कार्यक्रम सिर्फ ऋषिकेश तक ही सीमित न रखकर समस्त उत्तराखंड में आयोजित किया जाए। बैठक में यह भी कहा गया कि इस स्वागत कार्यक्रम में राज्य सरकार को भी सहयोग देना चाहिए। बैठक में यह भी कहा गया कि उत्तराखंड सेे ऋषिकेश आने वाली देव डोलियों का शहर के मुख्य द्वार भद्रकाली तपोवन में भी स्वागत किया जाए। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि श्यामपुुर क्षेत्र राणा फार्म व ढाल वाला में भी इस बार भव्य स्वागत किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in