एनसीटीई में सदस्य नामित हुईं हरिद्वार की रश्मि चौहान
एनसीटीई में सदस्य नामित हुईं हरिद्वार की रश्मि चौहान

एनसीटीई में सदस्य नामित हुईं हरिद्वार की रश्मि चौहान

हरिद्वार,18 जुलाई (हि.स.)। भाजपा की पूर्व जिला उपाध्यक्ष और एंजल्स एकेडमी की प्रिंसीपल रश्मि चौहान को राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) का सदस्य बनाया गया है। उत्तराखंड से पहली बार इस पद पर कोई नामित हुआ है। रश्मि चौहान ने एनसीटीई की सदस्य नामित होने पर मानव संसाधन मंत्री डॉ. निशंक को धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया है। शनिवार को रश्मि चौहान ने कहा कि एनसीईटी में अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करूंगी। मैं शिक्षक होने के नाते मुझे यह महसूस होता है कि हमारे शिक्षकों को अच्छी और बेहतर ट्रेनिंग की आवश्यकता है। ऐसे में उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का प्रयास करूंगी। चौहान ने कहा कि हम शिक्षकों को बेहतर ट्रेनिंग देने की कोशिश करेंगे। ताकि, छात्रों के भविष्य को संवारा जा सके। शिक्षक छात्रों को इस तरह का ज्ञान दें, ताकि वे अपने जीवन में अपना लक्ष्य हासिल कर सकें। मेरी इच्छा है कि छात्र अच्छा पढ़-लिख जॉब क्रिएटर बनें और पीएम मोदी के स्वरोजगार के सपने को पूरा करें। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद भारत सरकार की एक संस्था है, जिसकी स्थापना 17 अगस्त 1995 में की गई। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in