random-investigation-of-external-travelers-started-in-uttarakhand
random-investigation-of-external-travelers-started-in-uttarakhand

उत्तराखंड में बाहरी यात्रियों की रेंडम जांच शुरू

देहरादून, 23 फरवरी (हि. स.)। देश के अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखंड की सीमाओं पर पांच राज्यों से वाली यात्रियों की रेंडम जांच करने का फैसला किया गया है। मंगलवार को देहरादून रेलवे स्टेशन और सीमाओं पर रेंडम जांच शुरू कर दी गई। कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए प्रदेश में दूसरे राज्यों से आने वालों लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। देहरादून रेलवे स्टेशन, जौलीग्रांट एयरपोर्ट और उत्तराखंड की सीमाओं पर रेंडम कोरोना टेस्टिंग शुरू हो गई है। इन पांच राज्यों में महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एयरपोर्ट से आने वाले यात्रियों पर विशेष रूप से नजर रहेगी। इन पांच राज्यों से आने वाले लोगों की रेंडम जांच की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in