राजपुरा कंटेन्मेंट जोन के लोगों को बेहतर इलाज देने की मांग
राजपुरा कंटेन्मेंट जोन के लोगों को बेहतर इलाज देने की मांग

राजपुरा कंटेन्मेंट जोन के लोगों को बेहतर इलाज देने की मांग

हल्द्वानी, 30 जुलाई (हि.स.)। राजपुरा कंटेन्मेंट जोन के लोगों की कोरोना जांच करवाने व कोरोना के साथ अन्य गम्भीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को बेहतर इलाज देने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के जिला महामंत्री हेमन्त साहू के अगुवाई में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ठोस कार्यवाही की मांग की गई। काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहा कि सुशीला तिवारी अस्पताल में कई कोरोना के मरीज अन्य गम्भीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, जिनका सही ढंग से इलाज न हो पाने की वजह से हालत खराब हो जा रही है। किडनी के मरीजों को हफ्ते दो से तीन बार डायलिसिस होनी चाहिए लेकिन यह एक बार ही हो रही है जिस पर ठोस कदम उठाने की जरूरत है। साहू ने कहा कि राजपुरा गली न.3 में बने कन्टेनमेट जोन में 5 दिन बाद भी कोरोना की जांच नही करने से लोगों में प्रशासन की लचर व्यवस्था को लेकर आक्रोश गहराता जा रहा है। गरीब लोगों के सामने जरूरी वस्तुओं का संकट खड़ा हो गया है, इसलिए प्रशासन को उचित व्यवस्था करनी चाहिए। कांग्रेस नेत्री दीपा खत्री व कांग्रेस महानगर प्रवक्ता कौशेलेन्द्र भट्ट ने कहा कि मरीजों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने की जरूरत है। साथ ही कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार को बढ़ाने का कार्य किया जाये। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in