raisu-tok39s-forest-fire-staff-engaged-in-extinguishing
raisu-tok39s-forest-fire-staff-engaged-in-extinguishing

रैसू तोक के जंगल में लगी आग, अमला बुझाने में जुटा

गोपेश्वर, 23 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक में केदारनाथ वन प्रभाग की नागनाथ रेंज के रैंसू तोक के जंगल दो दिन से धधक रहे हैं। इस दौरान लाखों रुपये की वन सम्पदा जलकर राख हो चुकी है। पलेठा, ऐला, भदबट्टा के चीड़ के जंगलों में भारी क्षति हुई है। इससे पोखरी क्षेत्र के साथ ही आसपास की घाटियों में धुआं छाया हुआ है। पोखरी ब्लॉक रैंसू तोक में 21 फरवरी अचानक चीड़ के जंगल में आग लगी थी। केदारनाथ वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी विक्रम रावत ने बताया कि टीम आग पर काबू करने के प्रयास कर रही है। जंगल में सूखी चीड़ की पत्तियों और घास की वजह से आग तेजी से फैल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in