rain-in-lower-parts-of-chamoli-snowfall-in-upper-areas
rain-in-lower-parts-of-chamoli-snowfall-in-upper-areas

चमोली के नीचले हिस्सों में बारिश, ऊपरी इलाकों में बर्फवारी

गोपेश्वर, 20 मई (हि.स.)। चमोली जिले में मौसम ने करवट बदल ली है। जिले के निचले इलाकों में जहां सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही है, वहीं बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फवारी हो रही है। इससे जिले के तापमान में गिरावट आ गई है। बारिश और बर्फवारी से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जन जीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिले में हालांकि मंगलवार देर शाम तक तेज बारिश नहीं हुई, लेकिन बुधवार तड़के से ही जिले में रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो गुरुवार को भी जरी है। जिले के गोपेश्वर, पोखरी, पीपलकोटी, जोशीमठ, थराली, कर्णप्रयाग सहित निचले इलाकों में सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है। वहीं जिले में बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, लाल माटी सहित ऊंचाई वाले स्थानों पर रुक-रुक कर बर्फवारी हो रही है। ऐसे में बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है जबकि निचले इलाकों में भी तापमान कम होने से ठंड में इजाफा हो गया है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in