railway-struggle-committee-took-out-the-dead-body-of-the-officer
railway-struggle-committee-took-out-the-dead-body-of-the-officer

रेलवे संघर्ष समिति ने अधिकारी की शव यात्रा निकाली

गोपेश्वर, 26 फरवारी (हि.स.)। चमोली जिले के गौचर में शुक्रवार को रेलवे संघर्ष समिति गौचर-रानों ने रेलवे के निर्माण कार्य से प्रभावितों परिवारों के सदस्यों को रोजगार दिये जाने की मांग को लेकर रेलवे की निर्मात्री कंपनी डीबीएल के परियोजना प्रबंधक की शव यात्रा निकाल कर अलकनंदा नदी के तट पर सांकेतिक दाह संस्कार किया। संघर्ष समिति के अध्यक्ष गजेंद्र नयाल ने कहा कि लंबे समय से गौचर-रानौ. के प्रभावित ग्रामीण रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। ग्रामीणों से भूमि लेते वक्त वादा किया गया था कि प्रभावित परिवारों के सदस्यों को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। अभी तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। शुक्रवार आंदोलन को समर्थन देने के लिए पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी व जिला पंचायत चमोली की अध्यक्ष रजनी भंडारी भी गौचर पहुंचीं। उन्होंने भी कंपनी के अधिकारियों से वार्ता कर जानकारी मांगी कि अब तक कितने स्थानीय लोगों को रेवले ने रोजगार मुहैया करवाया है लेकिन इस पर कंपनी के अधिकारी कोई जानकारी नहीं दे पाए। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in