उत्तराखंडः राफेल ने छुआ भारत की धरती, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र और स्पीकर प्रेमचंद ने दी बधाई
उत्तराखंडः राफेल ने छुआ भारत की धरती, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र और स्पीकर प्रेमचंद ने दी बधाई

उत्तराखंडः राफेल ने छुआ भारत की धरती, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र और स्पीकर प्रेमचंद ने दी बधाई

देहरादून, 29 जुलाई (हि.स.)। फ्रांस निर्मित युद्धक विमान राफेल के बुधवार को अंबाला एयरबेस पहुंचने पर जहां पूरे देश में खुशी का जश्न है, वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अंग्रवाल ने इस उपलब्धि के लिए देशवासियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ट्वीट किया, "राफेल विमानों के भारत पहुंचने के ऐतिहासिक क्षण का पूरा देश गवाह बना है। मा. प्रधानमंत्री @narendramodiजी ने देश की रक्षा जरूरतों की कमी पूरा करने के लिए एक साफ सुथरा सौदा करवाया। राफेल के आने से @IAF_MCCकी मारक क्षमता की धार और पैनी होगी। सु-स्वागतम राफेल।" उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सबसे अत्याधुनिक तकनीक से बने 5 राफेल विमानों के अंबाला एयर बेस पर पहुंचने पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना और देशवासियों के लिए यह गर्व का दिन है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह सहित केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राफेल लड़ाकू विमानों को भारतीय सेना में शामिल कर सेना को मजबूत करने का काम किया है। अग्रवाल ने कहा कि अंबाला एयर बेस पर पहुंचे राफेल विमानों से पाकिस्तान और चीन पर पैनी नजर रखी जा सकेगी और हवाई युद्ध क्षमताओं में देश की शक्ति में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में व देश के मजबूत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मार्गदर्शन में देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in