public-representatives-from-the-chief-conservator-of-forests-on-waste-farming-of-wild-animals-in-gaulapar
public-representatives-from-the-chief-conservator-of-forests-on-waste-farming-of-wild-animals-in-gaulapar

गौलापार में जंगली जानवरों से खेती की बर्बादी पर प्रमुख वन संरक्षक से मिले जनप्रतिनिधि

हल्द्वानी, 21 जनवरी (हि.स.)। गौलापार क्षेत्र के खेतों को जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान को बचाने के लिए सुरक्षा दीवार, खाई खोदने और सोलर फेंसिंग के प्रस्तावों पर अविलंब धनराशि स्वीकृत करने को लेकर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल देहरादून के वन भवन में राज्य के प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी से मिला। ग्रामीणों ने वन संरक्षक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि जंगली जानवरों की वजह से गौलापार क्षेत्र के किसानों की फसलें तबाह हो रही हैं। जंगली सूअर और हाथी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। इस पर प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने कहा कि वे कुमाऊं क्षेत्र का स्वयं दौरा करेंगे और वास्तविक स्थिति जानने के लिए किसानों से बैठक भी करेंगे। इसके बाद प्रस्तावों पर धनराशि जारी कर डीएफओ की जिम्मेदारी तय करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in