public-relations-bureau-prepares-song-for-tokyo-olympic-games
public-relations-bureau-prepares-song-for-tokyo-olympic-games

लोक संपर्क ब्यूरो ने तैयार किया टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए गीत

नैनीताल, 30 जून (हि.स.)।क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो नैनीताल के कलाकारों ने टोक्यो ओलंपिक खेलों के प्रचार प्रसार तथा ‘चियर फॉर इंडिया’ के लिए एक बेहद कर्णप्रिय एवं दर्शनीय गीत का वीडियो तैयार किया है। अपर महानिदेशक आरओबी आरपी सरोज के मार्गदर्शन में तैयार इस वीडियो के लिए गीत डॉ. संतोष आशीष ने लिखा है, जबकि इसे स्वर क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो नैनीताल की कलाकार शर्मिष्ठा बिष्ट ने दिया है। गीत की धुन एवं संगीत भी यहीं कार्यरत आनंद सिंह व गोपेश बिष्ट ने दिया है। वीडियो के निर्माण में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजेश सिन्हा का भी सहयोग रहा है। गीत को क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो देहरादून के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया है, और इसे जनता द्वारा अत्यधिक पसंद किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in