provision-of-automated-wheelchairs-for-differently-abled-people
provision-of-automated-wheelchairs-for-differently-abled-people

हरकी पैड़ी पर दिव्यांगों के लिए ऑटोमेटेड व्हीलचेयर की व्यवस्था

हरिद्वार, 16 फरवरी (हि.स.)। हरकी पैड़ी पर निरीक्षण के बाद मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि अब हरकी पैड़ी पर देश-विदेश से कुम्भ स्नान को आने वाले दिव्यांग व बुजुर्ग भाई-बहनों को मां गंगा के आचमन में कोई दिक्कत नहीं आएगी, क्योंकि घाट पर ही आटोमेटेड हैंड ऑपरेटेड व्हीलचेयर व रैंप की सुविधा शुरू हो चुकी है। इससे वे स्वयं कुर्सी पर बैठकर रैंप से होकर गंगा जल का आचमन खुद ही कर सकेंगे। इसकी लागत लगभग तीन लाख रुपये के करीब आई है। इस दौरान दीपक रावत ने हरकी पैड़ी पर बने श्रीगंगा सभा के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इसके बाद मेलाधिकारी व गंगा सभा के पदाधिकारियों ने कार्यालय में पहुंचकर गंगा आरती की। मेलाधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरकी पैड़ी पर भूमिगत तारों का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि हरकी पैड़ी पर महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग काफी संख्या में चेजिंग रूम बन चुके हैं, जिन्हें आवश्यकतानुसार स्नान को आने वाले श्रद्धालु प्रयोग कर सकें। मेलाधिकारी ने कहा कि हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं के लिए अलग जूता स्टाल भी बनाए गए हैं। उन्होंने सभी से कोविड नियमों का पालन कर उसके अनुरूप आचरण करने की अपील की, जिससे कोविड संक्रमण से बचाव हो सके। उन्होंने सीसीआर के निकट धनुष पुल के पास बने घाट की रेलिंग पर रंगाई-पुताई कराने के भी निर्देश दिये। दीपक रावत स्नान घाटों के निरीक्षण के पश्चात् कनखल क्षेत्र के निरीक्षण पर कनखल चौक क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने कनखल चौक वाली गली में स्थित 250 साल पुराने कुएं का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को इसका जीर्णोद्वार करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in