provide-pure-drinking-water-to-every-household-dm
provide-pure-drinking-water-to-every-household-dm

हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएं: डीएम

नैनीताल, 23 फरवरी (हि.स.)। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद के सभी घरों को शीघ्रता से गुणवत्तायुक्त एवं पीने योग्य पानी पहुंचाया जाएगा। डीएम धीराज गर्ब्याल ने मंगलवार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल संस्थान एवं पेयजल निगम द्वारा जनपद में संचालित कार्यों एवं प्रस्तावित कार्यों की जिला कलक्ट्रेट सभागार में गहनता से समीक्षा करते हुए इस बारे में अधिकारियों को निर्देश दिये । गर्ब्याल ने योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों तथा स्कूलों का कार्य मार्च के अंत तक पूर्ण करने को एवं 10 मार्च तक ‘विलेज एक्शन प्लान-वीएपी’ तैयार कराने को भी कहा। उन्होंने सभी पंचायतों का जल जीवन मिशन के अन्तर्गत अलग खाता खुलवाने, ई-मेल आईडी, पंचायत निधि खाता सहित अन्य सभी विवरण उपलब्ध कराने,एमआईएस पोर्टल में डेटा अपलोड करने में तेजी लाने, वीएपी में कनेक्शन संख्या तथा धनराशि विवरण का कॉलम जोड़ने, नैनीताल शहर में पानी की अनावश्यक बर्बादी को रोकने के लिए वार्डवार वाटर सेविंग नोजल्स लगाने के निर्देश भी दिए। बैठक में सीडीओ नरेंद्र भंडारी, डीएफओ टीआर बीजूलाल, परियोजना निदेशक अजय सिंह, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, जल संस्थान के ईई विशाल कुमार सक्सेना, अधिशासी अभियंता सिंचाई एचसी सिंह, पेयजल निगम जीएस तोमर, जल संस्थान नंद किशोर, सीईओ केके गुप्ता, अनुलेखा बिष्ट, आदि उपस्थित रहे। डीपीआर स्वीकृतः बैठक में जल संस्थान की लालकुआं की 51.48 लाख रुपये की दो डीपीआर सहित कोटाबाग की 53 लाख रुपये की दो, हल्द्वानी के आंगनबाड़ी केंद्रो की 1.28 लाख रुपये की एफएचटीसी की 8 डीपीआर, हल्द्वानी की 305.94 लाख रुपये की 36 एफएचटीसी की डीपीआर, पेयजल निगम के अंतर्गत ओखलकांडा की सात, बेतालघाट की 2 तथा रामनगर व कोटाबाग की एक-एक सहित 221.40 लाख रुपये की 10 एफएचटीसी डीपीआर, पेयजल निगम के अंतर्गत ओखलकांडा की सात, रामनगर की 7 तथा बेतालघाट की एक सहित 4000.49 लाख रुपये की 15 डीपीआर एवं पेयजल निगम के अंतर्गत ओखलकाण्डा के 8 स्कूलों, भीमताल व रामगढ़ के एक-एक स्कूल की 52.68 लाख रुपये की 10 डीपीआर का अनुमोदन भी किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in