project-blue-team-discussed-with-chidanand
project-blue-team-discussed-with-chidanand

प्रोजेक्ट ब्लू टीम ने चिदानंद से की चर्चा

ऋषिकेश, 19 अप्रैल (हि.स.)। प्रोजेक्ट ब्लू के माध्यम से मायानगरी मुम्बई के समुद्र को स्वच्छ करने हेतु अभियान चलाने वाले विवेकानन्द यूथ कनेक्ट फाउंडेशन के संस्थापक डाॅ राजेश सर्वज्ञ और उनकी टीम ने परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर इस मुद्दे पर मंथन किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने समुद्र में बढ़ते प्लास्टिक पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का बढ़ता प्रयोग पर्यावरण विकास और जीवन विकास की प्रक्रिया में बाधक है। हम सभी को धरती की हरियाली और खुशहाली के लिये सोचसमझ कर प्लास्टिक का विवेकपूर्ण इस्तेमाल करना होगा। साथ ही प्लास्टिक आदि कचरे का बेहतर प्रबंधन करना होगा तभी हम अपने समुद्र और धरती को प्रदूषणमुक्त रख सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in