private-universities-should-cooperate-to-protect-themselves-from-corona-in-villages-governor
private-universities-should-cooperate-to-protect-themselves-from-corona-in-villages-governor

निजी विश्वविद्यालय अपने गोद लिए गांवों में कोरोना से बचाव के लिए करें सहयोगः राज्यपाल

राज्यपाल ने निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ की वर्चुअल बैठक छात्रों को टीकाकरण और नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित करने के दिए निर्देश देहरादून, 27 अप्रैल (हि.स.)। संक्रमण से बचाव के लिए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने निजी विश्वविद्यालयों से गोद लिए गांवों के साथ ही आमजन को सहयोग के लिए सार्थक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को टीकाकरण और नियमित योग अभ्यास के लिए प्रोत्साहित करने को कहा है। मंगलवार को राज्य के निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कोविड के नियंत्रण में निजी विश्वविद्यालयों की भूमिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। उन्होंने कहा कि निजी विश्वविद्यालयों की ओर से गोद लिए गए गांवों में संक्रमण से बचाव के संबंध में जागरुकता कार्यक्रम चलाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन गांव में शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रयास किए जाए। इस मौके पर निजी विश्वविदयालय के कोविड प्रयासों के संबंध में किए जा रहे कर्यों की जानकारी ली। पेट्रोलियम विश्वविद्यालय ने बताया कि बघौली, कंडोली सहित लगभग एक दर्जन गांवों में कोविड बचाव के लिए जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। विश्वविद्यालय की ओर से दो एंबुलेंस उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इकफाई विश्वविद्यालय ने एक एंबुलेंस एवं चिकित्सक उपलब्ध कराये हैं। हिमगिरी विश्वविद्यालय ने सहसपुर गांव में मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। संचालित रेडियो स्टेशन के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। हॉस्टल में रह रहे नॉर्थ ईस्ट राज्यों के 60 छात्रों की संक्रमण से सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। चर्चा के दौरान बताया गय कि आईएमएस विश्वविद्यालय की ओर से दो गांवों में मास्क एवं सैनिटाइजर मई माह के प्रथम सप्ताह में वितरित किया जाएगा। आईएमएस तथा डीआईटी विश्वविद्यालयों द्वारा एक ऑक्सीजनयुक्त एंबुलेंस तथा चिकित्सक उपलब्ध करवाया जाएगा।डीआईटी विश्वविद्यालय ने अपने भवन का एक फ्लोर आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंदों के लिए आइसोलेशन के लिए उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव दिया है। विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए पांच गांवों में संक्रमण से बचाव के लिए एनएसएस के छात्र एवं फैकल्टी जागरुकता कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं। ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि विश्वविद्यालय अब तक पांच हजार मास्क तथा पुलिसकर्मियों को फेस शिल्ड कवर वितरित कर चुका है, जबकि तीन एंबुलेंस उपलब्ध कराने के साथ ही आइसोलेशन सेंटर स्थापित किये गये हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in